देश के इन राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

बुधवार, 5 जून 2019 (23:52 IST)
राजस्थान और गुजरात में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। खबरों के अनुसार 10 बजकर 31 मिनट पर गुजरात के पालनपुर, बनासकांठा में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया है। राजस्थान के माउंट आबू में भी भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए।
 
खबरों के अनुसार राजस्थान में सिरोही, जालौर और कुछ अन्य स्थानों पर आज रात भूकम्प के झटके महसूस किए गए।
 
खबरों के मुताबिक रात करीब साढ़े 10 बजे अचानक घरों के दरवाजे और खिड़कियां खड़कने लगीं। इस पर लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए।
 
हालांकि अब तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। सिरोही के अलावा जालौर और आसपास के इलाकों में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इससे घबराहट से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकम्प का असर कुछ सेंकंडों तक ही रहा। फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी