गुजरात में एक बार फिर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता

सोमवार, 15 जून 2020 (14:45 IST)
राजकोट। सोमवार को गुजरात में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक राजकोट के 83 किमी उत्तरी-पश्चिमी (NW) में सोमवार दोपहर 12.57 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 की तीव्रता का भूकंप आया।
 
हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रविवार रात में भी गुजरात में भूकंप का झटके आए थे। इसका केंद्र कच्छ जिले में भचाऊ के पास था।
ALSO READ: अब गुजरात में कांपी धरती, आया 5.5 की तीव्रता वाला भूकंप
भूकंप का झटका कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद और पाटन जैसे शहरों में महसूस किया गया, जहां ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी