मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल परिचालन ठप

बुधवार, 27 जून 2018 (11:12 IST)
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेल मंडल में डेहरी-बरवाडीह रेलखंड के बड़की सलैया स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप है।


रेलवे सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि कल देर रात कोयला लदी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण कल रात से अब तक अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप है। ट्रेन संख्या 13347 अप पलामू एक्सप्रेस को डाउन लाइन से निकालकर पटना की ओर चार घंटे विलंब से रवाना किया गया। वहीं दो सवारी गाड़ियों के रदद् करने से इस रेलखंड के यात्री परेशान रहे।

स्टेशन प्रबंधक असीम कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण ट्रेन संख्या 53611 बरवाडीह-डेहरी एवं 53358 डेहरी-बरवाडीह सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पटरी से उतरे डिब्‍बों को हटाने का कार्य जारी है। हालांकि उन्होंने इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन कब तक सामान्य होने के बारे में पूछे जाने पर जानकारी देने में अनभिज्ञता जताई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी