राशन घोटाला मामले में मुश्किल में TMC नेता शाहजहां शेख, ED ने कसा शिकंजा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 जनवरी 2024 (10:26 IST)
ED Raid at TMC leader Shahjahan Sheikh residence: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक दल पर हमला किए जाने के 19 दिन बाद जांच एजेंसी अधिकारियों ने करोड़ों रुपए के राशन वितरण घोटाला मामले में अपनी जांच के सिलसिले में फरार तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर बुधवार सुबह फिर से छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 120 से अधिक कर्मियों के साथ पहुंचे ईडी अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और गवाहों के रूप में 2 स्थानीय लोगों की उपस्थिति में संदेशखली इलाके में शेख के आवास के दरवाजे को तोड़ दिया।
 
ईडी अधिकारी ने बताया कि हम आज शेख के आवास की तलाशी लेंगे। हम वहां के निवासियों से बात करने की भी कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि घर में प्रवेश करने के बाद ईडी अधिकारियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और तलाशी शुरू कर दी।
 
5 जनवरी को भीड़ ने टीएमसी नेता के आवास में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान ईडी अधिकारियों के एक दल पर हमला कर दिया था। हमले में 3 अधिकारी घायल हो गए थे। जिला पुलिस और शेख के परिवार के सदस्यों ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। शेख अब तक फरार है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख