दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (09:07 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीरी जिले के कुटपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
ALSO READ: महबूबा मुफ्‍ती ने कश्मीरी युवाओं को बंंदूक उठाने के लिए उकसाया
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। 
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी