जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, छह आतंकी ढेर

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (09:04 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए।


रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर सेना, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज तड़के अनंतनाग में बिजबेहरा के शालागुल में एक संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने गांव में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों को सील करने के बाद जब एक निश्चित क्षेत्र की ओर बढ़ना शुरू किया तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

कर्नल कालिया ने बताया कि इस मुठभेड़ में अब तक छह आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षा कारणों से अनंतनाग में इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी