बिहार में बच्चों की लड़ाई के बाद हुई गोलीबारी में 2 बड़ों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 7 जुलाई 2025 (12:50 IST)
2 adults killed in firing after children's fight in Bihar: बिहार (Bihar) के नालंदा जिले में 2 परिवारों के बच्चों के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और इस दौरान हुई गोलीबारी में 22 वर्षीय युवती समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात दीपनगर पुलिस थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में उस समय हुई जब झगड़े के दौरान दोनों परिवारों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं।ALSO READ: पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, क्लब से लौटते ही हमलावरों ने मारी गोली
 
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची : नालंदा के पुलिस उपाधीक्षक रामदुलार प्रसाद ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है।ALSO READ: इंदौर में ड्यूटी कर रहे जवान ने खुद को मारी गोली, कुछ ही समय पहले हुई थी लव मैरिज
 
प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश पासवान की बेटी अन्नू कुमारी और संतोष पासवान के बेटे हिमांशु कुमार (24) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने दावा किया कि 2 परिवारों के बच्चों के बीच खेल को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। मृतकों के परिवारों ने आपात स्थिति में इलाज की सुविधा न मिलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।(भाषा)ALSO READ: दिल्ली के बवाना में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, हमले में बेटी घायल
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी