प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश पासवान की बेटी अन्नू कुमारी और संतोष पासवान के बेटे हिमांशु कुमार (24) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने दावा किया कि 2 परिवारों के बच्चों के बीच खेल को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। मृतकों के परिवारों ने आपात स्थिति में इलाज की सुविधा न मिलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।(भाषा)
ALSO READ: दिल्ली के बवाना में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, हमले में बेटी घायल