श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ आज दिनभर चले सेना के ऑलआउट ऑपरेशन में 13 आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों को स्थानीय नागरिकों का संघर्ष भी झेलना पड़ा, अब तक चार नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस कार्रवाई में तीन जवान भी शहीद हुए हैं। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है, आंतकियों की मौत की खबर फैलने के बाद शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम और पुलवामा में तनाव व्याप्त हो गया। एक ओर अलगाववादियों ने कश्मीर में दो दिन के बंद का ऐलान किया है, वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी एहतियात के तौर पर सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है।