9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने फांसी लगा ली थी : पिछले साल 9 दिसंबर को बेंगलुरु के मुन्नेकोलालु में सुभाष (34) अपने घर में फांसी पर लटके मिले थे। सुभाष ने कथित तौर पर लंबे 'सुसाइड नोट' में उन्होंने पत्नी और ससुराल वालों को यह चरम कदम उठाने के लिए मजबूर करने का दोषी ठहराया था। पिछली सुनवाई के दौरान, सुभाष की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया की ओर से पेश वकील ने शीर्ष अदालत को बताया था कि बच्चा हरियाणा के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा है।
ALSO READ: अतुल सुभाष के पिता बोले, न्याय मिलने तक बेटे की अस्थियां विसर्जित नहीं करूंगा