Dating App के जरिए दिल्ली की महिला से 18 लाख की ठगी, जालंधर में पकड़ाया आरोपी छात्र

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (23:01 IST)
Delhi Crime News : डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को उच्च रिटर्न का वादा करके ठगने वाले 27 वर्षीय सनदी लेखाकार (सीए) छात्र को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। छात्र ने खुद को फंड मैनेजर के रूप में पेश करके युवा पेशेवरों और छात्रों को निशाना बनाया और उन्हें फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए राजी किया। छात्र ने एक महिला से 18 लाख रुपए ठगे। पीड़ित महिला ने पिछले साल 18 दिसंबर को द्वारका के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। 
ALSO READ: सायबर ठगी के 4 आरोपी पश्चिम बंगाल और बिहार से गिरफ्तार, 23 लाख से अधिक की नकदी मिली
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, आरोपी की पहचान नीलेश जिंदल के रूप में हुई है, जिसने विश्वास जीतने के बाद व्यक्तियों से बड़ी रकम ठगी। अधिकारी के अनुसार, जिंदल ने खुद को फंड मैनेजर के रूप में पेश करके युवा पेशेवरों और छात्रों को निशाना बनाया और उन्हें फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए राजी किया।
ALSO READ: ये भी ठगी का एक नया तरीका, पेमेंट से पैसा सीधे खाते में, 12 दु‍कानों पर चिपकाए नकली QR कोड
उसने एक महिला से 18 लाख रुपए ठगे। पीड़ित महिला ने पिछले साल 18 दिसंबर को द्वारका के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी