सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं ममता की पार्टी की दो 'खूबसूरत' सांसद

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में जहां एक ओर ममता बनर्जी की पार्टी की हार की चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर ममता की ही पार्टी की दो महिला सांसद सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
 
23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्मी एक्ट्रेस से राजनेता बनीं मिमि चक्रवती और नुसरत जहां को लेकर यूजर लगातार रिएक्शन कर रहे हैं।
कोई यूजर उनको सबसे खूबसूरत सांसद बता रहा है तो कोई लिख रहा है कि ये आज के इंडिया की सांसद हैं। वहीं, जब टीएमसी की ये दोनों सांसद संसद भवन पहुंचीं तो दोनों ने संसद भवन के बाहर खींची गई अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
 
इसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें कर्नाटक से बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या से सीखने की नसीहत दे रहा है तो कोई उन्हें उनकी नई यात्रा के लिए शुभकमना दे रहा है।
17वीं लोकसभा में कुल 78 महिला सांसद जीतकर संसद पहुंची हैं। जिनमें टीएमसी की मिमि चक्रवती और नुसरत जहां सहित 9 महिला सांसद भी शामिल हैं। राजनीति में आने से पहले मिमि और नुसरत कई बंगाली फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं।
 
बंगाली फिल्मों की मशूहर अभिनेत्री मिमि चक्रवती जाधवपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं तो नुसरत जहां बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनकर संसद पहुंची हैं। राजनीति में आने से पहले दोनों ही मॉडलिंग और फिल्मों में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी