हिंजवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरुण वाइकर ने कहा कि कंपनी परिसर के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर असम के रहने वाले सुरक्षा गार्ड को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। वह घटना के बाद फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान भाभेन सैकिया के रूप में की गई है, जो इंफोसिस इकाई में एक गार्ड के रूप में तैनात था। गिरफ्तार करने के बाद उसे पुणे लाया जा रहा है।