हुगली जिले का फेलु मोदक लोगो संदेश की नई वैराइटी लेकर आया है। इसमें मिठाइयों पर यू-17 वर्ल्ड कप का लोगो बना हुआ है। जीटी रोड पर स्थित लोकप्रिय मिठाई दुकान की तरफ से अमिताव डे ने कहा कि हमने अपने ग्राहकों के लिए फुटबॉल संदेश पेश किया है। यह खेल जब अंतिम राउंड की तरफ जाएगा तो हम मोमेंटो संदेश भी बनाएंगे जिस पर वर्ल्ड कप की प्रतिकृति होगी।
डे ने बताया कि फुटबॉल संदेश और लोगो संदेश आकार में छोटे होंगे जबकि मोमेंटो संदेश 1 किलोग्राम से ज्यादा होगा, जो कि लोगों के पूरे एक समूह के लिए होगा। सुदीप मलिक ने बालाराम मलिक और राधारमण मलिक मिठाई की दुकान की तरफ से कहा कि आने वाले दिनों में हम ट्रॉफी संदेश और लोगो संदेश लेकर आएंगे। (भाषा)