श्रीनगर। कश्मीर में चोटी कटने की घटनाओं के खिलाफ अलगाववादी संगठनों की ओर से बुलाई गई हड़ताल के मद्देनजर किसी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए यहां के पुराने इलाके, शहर खास तथा सिविल लाइन के कुछ इलाकों में सोमवार को कर्फ्यू जैसी पाबंदी लगाई गई।
पुलिस ने कहा कि एमआर गंज, नौहट्टा, खानयार, सफा कदल तथा रैनावाड़ी थाने के अंतर्नत आने वाले इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। इसी प्रकार पुराने शहर करालकुल्द तथा मैसूमा में भी प्रतिबंध लगाया गया है।