'पद्मावती' के सेट पर गिरने से पेंटर की मौत

रविवार, 25 दिसंबर 2016 (23:08 IST)
मुंबई। संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर एक पेंटर की मौत हो गई है।
 
उपनगर गोरेगांव में फिल्म सिटी में निर्माणाधीन सेट पर काम कर रहा 34 वर्षीय पेंटर दोपहर भोजन अवकाश के लिए मचान से उतरते समय गिर गया। सभी प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
 
भंसाली प्रोडक्शंस की सीईओ शोभा संत ने कहा, जो भी हुआ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। मृतक के परिवार के साथ हमारा सहयोग बना हुआ है। आरे कॉलोनी में मोराचा पाडा के निवासी मुकेश डाकिया को शनिवार को कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।
 
आरे पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें