पलामू। वर्ष 2009 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पलामू की अदालत में बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद अदालत ने उन पर 6000 रुपए का जुर्माना लगाकर उन्हें इस मामले में बरी कर दिया।
सुबह जैसे ही अदालत की कार्यवाही प्रारंभ हुई लालू प्रसाद यादव ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया। यादव के अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन पर 6000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
वर्ष 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान गढ़वा में यादव ने हेलीकॉप्टर को तय स्थान से दूसरी जगह उतरवाया था जिसके बाद मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया था। जुर्माने की राशि जमा करने के बाद वह पटना के लिए रवाना हो गए।