ड्रग्स केस में बढ़ी विक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किल, FIR दर्ज, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (11:26 IST)
चंडीगढ़। दिग्गज शिरोमणी अकाली दल नेता और पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। उन पर पुलिस ने ड्रग्स मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
 
पंजाब पुलिस ने ड्रग्स मामले में STF की जांच रिपोर्ट के आधार पर अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। माना जा रहा है मजीठिया की गिरफ्तारी अब किसी भी वक्त हो सकती है।
 
मजीठिया पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई है। उनका नाम उस समय ड्रग्स रैकेट से जुड़ गया था कि उस रैकेट के मुख्य आरोपी जगजीत सिंह चहल ने कहा था कि उसने इलेक्शन फंड के नाम पर मजीठिया को 35 लाख रुपए दिए थे। चहल ने कहा था कि वह पैसा 2007 से 2012 के बीच दिया गया था। चहल को 2013 में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

हाल ही में इकबालप्रीत सहोता को हटाकर सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को डीजीपी पद पर नियुक्त किया गया था। 
तब से ही मजीठिया पर शिकंजा कसने की अटकलें लगाई जा रही थी।
 
Koo App
An FIR has been registered in Punjab Police Crime Branch against the main culprits of Drug Trade on basis of February 2018 STF report, wherein i demanded this 4 years ago - It is a slap on the face of all those powerful who slept for years on issues at the heart of Punjab’s soul
 
- Navjot Singh Sidhu (@navjotsinghsidhu) 21 Dec 2021
उल्लेखनीय है कि मजीठिया पर जांच के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू लगातार मुख्यमंत्री चन्नी पर दबाव बनाए हुए थे। आम आदमी पार्टी भी लंबे समय से मजीठिया पर कार्रवाई की मांग कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी