अहमदाबाद में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर खाक

मंगलवार, 25 मई 2021 (17:38 IST)
अहमदाबाद। एक झुग्गी-बस्ती इलाके में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगते ही पुलिस ने इलाके में रहने वाले लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया था।
ALSO READ: आंध्रप्रदेश के HPCL के यूनिट-3 प्लांट में धमाके के बाद आग
अधिकारी ने बताया कि आनंदनगर के झुग्गी-बस्ती इलाके में सुबह करीब नौ बजे आग लगी, जो तेज हवाएं चलने की वजह से फैल गईं। दमकल विभाग के प्रमुख जयेश खादिया ने बताया कि आग लगने के बाद करीब चार सिलेंडर वहां फट गए।
 
उन्होंने कहा कि 80 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।  खादिया ने बताया कि दमकल विभाग की करीब 22 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि झुग्गी-बस्ती में गलियों के तंग होने की वजह से आग पर काबू पाने में समय लगा।
 
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद, दकमल कर्मियों को आग की चपेट में आई झुग्गियों में भेजा गया और आग को पूरी तरह बुझाया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।.

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी