Jammu Kashmir के कटरा में बस में लगी आग, 4 की मौत, 24 झुलसे

शुक्रवार, 13 मई 2022 (19:06 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा इलाके में शुक्रवार को एक बस में आग लग गई जिससे इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। बस में यात्रियों के साथ ही कुछ श्रद्धालु भी सवार थे। अधिकारियों ने बताया यह बस कटरा जा रही थी और इसी दौरान कटरा से 3 किलोमीटर पहले नोमाई के पास इसमें आग लग गई।
 
उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटरा आधार शिविर है। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान घटना में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल का संकेत नहीं मिला है, हालांकि, फॉरेंसिक टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने जीएमसी अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा कि कटरा में बस हादसे में लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों का हरसंभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
 
उपराज्यपाल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी