खबरों के अनुसार, यह आग कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में लगी है। वॉर्ड में नवजात शिशु और डॉक्टर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है। हालांकि यह पता नहीं चला है कि आग शार्ट सर्किट से लगी या अन्य वजह से। फायर ब्रिगेड और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
खुद चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोग और प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि हमीदिया अस्पताल परिसर में 7 अक्टूबर को भी नई बिल्डिंग में दूसरे तल पर ठेकेदार के स्टोर रूम में आग लग गई थी।