बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आग, धू-धूकर जलने लगा डिब्बा, करोड़ों का नुकसान
गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (00:18 IST)
दरभंगा। बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के दरभंगा स्टेशन के वॉशिंग पीट में शंटिंग के दौरान बुधवार को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लग जाने से करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति जल गई।
वरीय वाणिज्य प्रबंधक (समस्तीपुर मंडल) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शंटिंग के दौरान वॉशिंग पीट में ले जाए जाने के क्रम में ड्यूटी पर तैनात एक रेलकर्मी की नजर शयनयान श्रेणी के कोच में लगी आग पर पड़ी।
रेलकर्मी ने तत्काल इसकी सूचना ट्रेन चालक को दी। ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रेलगाड़ी को वॉशिंग पीट से दूर ले जाकर रैक पॉइंट पर खड़ा कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद अन्य रेल कर्मियों की सहायता से आग की चपेट में आए डिब्बे को अन्य डिब्बों से अलग कर दिया गया।
कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की चार टीमें आग पर काबू पाने की करीब एक घंटे से कोशिश कर रही हैं।