ऑइल इंडिया के गैस कुएं में लगी आग, 2 दमकलकर्मियों की मौत

बुधवार, 10 जून 2020 (12:21 IST)
डिब्रूगढ़/ गुवाहाटी। असम के तिनसुकिया जिले में पिछले 15 दिनों से गैस के अनियंत्रित रिसाव के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऑइल इंडिया के बागजान कुएं में लगी भीषण आग में 2 दमकलकर्मियों की मौत हो गई है। ऑइल इंडिया के प्रवक्ता त्रिदिव हजारिका ने बताया कि आग लगने के बाद 2 दमकलकर्मी मंगलवार को लापता हो गए थे और एनडीआरएफ के एक दल ने बुधवार सुबह उनके शव बरामद किए।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में NH7 पर मछलियों से भरे ट्रक में आग
उन्होंने कहा कि उनके शव आग लगने वाली जगह के निकट पानी वाले क्षेत्र से बरामद किए गए। प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि वे पानी में कूद गए और डूब गए, क्योंकि उनके शरीर पर जलने के कोई निशान नहीं हैं। उनकी मौत की असल वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी।
 
अधिकारी ने बताया कि दोनों की पहचान दुरलोव गोगोई और टीकेश्वर गोहेन के रूप में की गई है और दोनों कंपनी के अग्निशमन विभाग में सहायक ऑपरेटर थे। इस आग को बुझाने के प्रयास में ओएनजीसी का एक दमकलकर्मी मामूली रूप से झुलस गया था। ऑइल इंडिया ने कहा है कि इस आग को बुझाने में 4 सप्ताह लग जाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी