फैक्टरी के एडब्ल्यूएम एनडी तिवारी के अनुसार, फिलिंग सेक्शन 6 की बिल्डिंग नंबर 637 में आग भड़क गई। आग की चपेट में आने के कारण 6 कर्मचारी घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस हादसे में नंदकिशोर, करण आर्य, अंकित तिवारी, कालूराम मीणा, विजय तथा श्यामदेव को झुलसने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामूली रूप से झुलसे व्यक्तियों को खमरिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर रवाना कर दिया गया है। Edited by : Chetan Gour (वार्ता)