मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र में एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है, जबकि फैक्टरी के अन्य कर्मचारी दीवार कूदकर बाहर आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
खबरों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर रोहटा थाना क्षेत्र में अचानक पटाखा फैक्टरी में आग लग गई, दूर तक पटाखों की आवाज और धुआं दिखाई देने लगा। स्थानीय लोग घबराकर भागने लगे।
पटाखों के धमाके की आवाज इतनी भीषण थी कि उसकी गूंज आसपास के गांव तक गूंज सुनाई दी। घटना के समय फैक्टरी में बाहर से ताला लगा हुआ था और अंदर पटाखे बनाए जा रहे थे। घटना के समय फैक्टरी में लगभग 20 लोग काम कर रहे थे, जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं।
एसपी देहात केशव कुमार के मुताबिक फैक्टरी संचालक के पास possession और sale का लाइसेंस है। लाइसेंस के मुताबिक फैक्टरी स्वामी पटाखों को रखकर बेच सकता है, लेकिन वहां पर पटाखे बनाए जा रहे थे। पुलिस इसकी जांच कर रही है।