मदुरै के मीनाक्षी मंदिर में आग, 40 दुकानें जलकर खाक

Webdunia
शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (10:59 IST)
मदुरई। तमिलनाडु के विश्वप्रसिद्ध मीनाक्षी सुंदरेश्वरार मंदिर परिसर के पूर्वी टॉवर में भीषण आग लगने से 40 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात 10.45 बजे पूर्वी टॉवर की एक दुकान में आग के बारे में पता चला। अचानक आग आसपास की दुकानों में फैल गई जिससे करीब 40 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
 
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर 100 से अधिक दमकलकर्मियों ने करीब 2 घंटे कीमशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिला अधिकारी के. वीर राघवराव ने घटनास्थल का दौरा किया तथा घटना के जांच के आदेश दिए। मंदिर को शनिवार सुबह पहले की तरह ही दर्शन के लिए खोल दिया गया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख