मुंबई के थाना परिसर में आग लगने से एक युवती की मौत

रविवार, 12 मई 2019 (18:41 IST)
मुंबई। मुंबई के दादर पुलिस थाना परिसर में रविवार को आग लगने से एक युवती की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग में झुलसने से 15 साल की लड़की की मौत हो गई।
 
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चार फायर इंजन, तीन वॉटर टैंकर और एक एम्बुलेंस को भेजा गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
 
खबरों के अनुसार गोखले रोड स्थित दादर पुलिस थाना परिसर में तीन मंजिला बिल्डिंग में रविवार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर आग लगी। (Photo courtesy: ANI Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी