उन्होंने बताया कि जुहु में किशोर कुमार गार्डन के निकट प्रार्थना इमारत में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से आग लगी। घायलों में नौ पुरुष और दो महिलाएं हैं। उन्हें निकटतम, बीएमसी के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से आठ की हालत नाजुक बताई गई है।