नोएडा के फर्नीचर बाजार में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (12:51 IST)
नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में सेक्टर 94ए स्थित पुराने फर्नीचर के बाजार में बुधवार सुबह आग लग गई जिसमें करोड़ों रुपए का फर्नीचर जलकर खाक होने की आशंका है। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि सेक्टर 94 स्थित पुराने फर्नीचर के बाजार में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की दर्जनभर गाड़ियां भेजी गईं।

उन्होंने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। फर्नीचर मार्केट में आग तेजी से फैल गई थी। उन्होंने बताया कि करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सिंह के अनुसार, आग में करोड़ों रुपए का फर्नीचर जल जाने का अंदेशा है।

उन्होंने बताया कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा आग और भी भयावह रूप ले सकती थी। सेक्टर 94ए में पुराने फर्नीचर तथा सामान की दर्जनभर से ज्यादा दुकानें हैं। यहां पर आग लगने की वजह से दिल्ली से कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा आने वाले लोगों को काफी देर तक जाम का सामना करना पड़ा।
(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी