सूरत की 10 मंजिला इमारत में भयावह आग, कई दुकानें खाक

मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (09:58 IST)
सूरत। गुजरात के सूरत शहर में 10 मंजिला रघुवीर कॉम्प्लेक्स में मंगलवार सुबह आग लगने से कई दुकानें जल कर खाक हो गईं। सरोली इलाके के बड़े कपड़ा बाजार रघुवीर कॉम्प्लेक्स में आग लगने से कई दुकानें जल कर खाक हो गईं।
 
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए शहर भर से दमकल की 60 गाड़ियां घटनास्थल पर हैं। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आग इमारत की ए विंग में लगी। इसमें 120 दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि आग तेजी से फैल रही है और इसने बी विंग को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

सूरत के नगरनिगम उपायुक्त एवं दमकल सेवाओं के प्रभारी एन. वी. उपाध्याय ने कहा कि यह एक बड़ा बाजार क्षेत्र था जहां व्यापारियों ने अपनी दुकानों में बिना सिले और सिले हुए कपड़े रखे थे, इसकी वजह से आग तेजी से फैली। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने का काम तेजी से जारी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले इसी इमारत की 9वीं मंजिल पर भी आग लगी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी