राजस्थान की सज्जनगढ़ पहाड़ियों में भभक रही आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। वनकर्मी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार आग बुझाने की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन तेज हवा के कारण आग धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है।
रविवार सुबह आग की लपटें सज्जनगढ़ की पहाड़ियों से सुलगना शुरू हुई थी, जो अब तक पहाड़ी के बड़े क्षेत्र को अपने आगोश में ले चुकी है। खबरों के मुताबिक सज्जनगढ़ अभ्यारण में रविवार तड़के गोरेला गांव के समीप हर महादेव मंदिर के पास से उठी आग की लपटें तेज हवा के कारण धीरे-धीरे फैलती गई।