मुंबई। दमकलकर्मियों को मुंबई सेंट्रल इलाके के सिटी सेंटर मॉल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए 36 घंटे से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक इसे नियंत्रित नहीं किया जा सका है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार सुबह बताया कि 18 दमकल इंजन और 10 बड़े टैंकर आग बुझाने के अभियान में जुटे हैं।
इस आग को शुरुआत में 'स्तर-1' यानी 'मामूली श्रेणी' में रखा गया था, लेकिन इसे रात 10 बजकर 45 मिनट पर 'स्तर-3' तक बढ़ा दिया गया तथा बाद में यह और भयानक होकर देर रात दो बजकर 30 मिनट पर 'स्तर-4' तक पहुंच गई।
मॉल के पास स्थित एक अन्य बहुमंजिला इमारत से 3,500 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर निकाला गया है। मुंबई दमकल ने एक 'ब्रिगेड कॉल' दिया था जिसके तहत शहर की सभी एजेंसियों से दमकल की गाड़ियां बुलाई जाती हैं।