प्रवक्ता ने कहा, ‘पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया और 120 एमएम मोर्टार, 80 एमएम मोर्टार और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की गई। हमारे जवान करारा जवाब दे रहे हैं और पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है।’ उन्होंने कहा, ‘सेना ने पांच और छह नवम्बर की दरम्यानी रात को कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ के दो प्रयास विफल कर दिए।’