टोल प्लाजा पर कार सवार युवकों ने चलाई गोली

शुक्रवार, 22 मई 2015 (12:02 IST)
मेरठ। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल की पर्ची कटवाने के विवाद में कार सवार कुछ लोगों ने टोलकर्मी पर रायफल से गोली चला दी। गोली हालांकि टोलकर्मी को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया।

उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में हुई इस घटना के बाद टोलकर्मी दहशत में हैं। दौराला थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए रायफल से गोली चलाने वाले लोगों की शिनाख्त कर रही है।

दौराला पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित मोदीपुरम टोल प्लाजा की 4 नंबर लेन पर सलावा निवासी बबलू सोम पर्ची काट रहा था। इस बीच मेरठ से एक कार टोल पर पहुंची। कार में 4 युवक थे। कार चालक का टीसी से पर्ची कटवाने को लेकर विवाद हुआ।

दोनों में कहासुनी हो ही रही थी कि कार चालक के पास बैठे युवक ने टीसी की तरफ रायफल से गोली चला दी। टीसी के नीचे झुक जाने से गोली सामने बूथ में लगी जाली और शीशे को तोड़कर निकल गई। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। शेष टोलकर्मी वहां पहुंचते, इससे पहले ही कार सवार मौके से फरार हो गए।

थाना दौराला इंस्पेक्टर जनक सिंह पुंडीर के अनुसार टोलकर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार सवारों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें