गुजरात में बाढ़ का कहर, बिजली के खंभे पर चढ़े 2 लोगों को इस तरह बचाया

शनिवार, 1 जुलाई 2023 (20:36 IST)
Flood havoc in Gujarat : गुजरात के जूनागढ़ जिले के निचले इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के बीच घंटों बिजली के खंभे पर चढ़े रहने के लिए मजबूर हुए 2 लोगों को वायुसेना के विमान ने शनिवार को बचाया। दोनों ग्रामीण शुक्रवार शाम को अपने खेत में गए थे और बाढ़ के कारण वापस लौट नहीं पाए थे।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी अनिल राणावसिया ने बताया कि जूनागढ़ जिला प्रशासन ने केशोद तालुका के सुत्रेज गांव के पास फंसे दो लोगों को बचाने के लिए मदद मांगते हुए वायुसेना का हेलीकॉप्टर भेजने को कहा था। भारी बारिश के कारण इलाके में पानी भर गया था। उन्होंने बताया कि दोनों ग्रामीण शुक्रवार शाम को अपने खेत में गए थे और बाढ़ के कारण वापस लौट नहीं पाए थे।
 
राणावसिया ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम दोनों को बचाने के अपने प्रयास में विफल रही और अंततः उन्हें शाम चार बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट किया गया और चिकित्सा जांच के लिए जामनगर वायुसेना अड्डा ले जाया गया।
 
जिलाधिकारी ने कहा, स्थानीय सरपंच द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद दो व्यक्ति कल शाम अपने खेत में चले गए। भारी बारिश के कारण वे वहां फंस गए और इलाके में पानी भर जाने के बाद बिजली के खंभे पर चढ़ गए। उन्होंने कहा कि दोनों ने अपने मोबाइल फोन से खुद को बचाने के लिए संपर्क किया, जिसके बाद एनडीआरएफ की एक टीम बचाव अभियान में जुट गई।
 
अधिकारी ने कहा, चूंकि यह गांव बेहद अंदरुनी इलाके में है, इसलिए एनडीआरएफ की टीम खेत में फंसे इन दो लोगों से लगभग 200 फुट पीछे रह गई। जब हमें एहसास हुआ कि टीम उन तक पहुंचने में सफल नहीं होगी, तब हमने राज्य सरकार से फंसे हुए लोगों को एयरलिफ्ट करने का अनुरोध किया।
 
अधिकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के समन्वय से जामनगर वायुसैनिक अड्डे से एक हेलीकॉप्टर भेजा गया, जिसकी मदद से दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम चार बजे के बीच इन दोनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात जिले में शुक्रवार एवं शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई तथा कई गांवों में पानी भर गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी