महाराष्ट्र के नासिक में नदियां और नाले उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नागपुर में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है। आईएमडी ने अगले 3 दिनों में और मूसलधार बारिश की भविष्यवाणी की है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवारों को 6 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, जिसमें जिला राहत कोष से प्रत्येक को 4 लाख रुपए और नगर निगम से प्रत्येक को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं घायलों को 50 हज़ार रुपए दिए जाएंगे।
आईएमडी ने कल मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सतारा, अमरावती और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पालघर, नासिक और पुणे में इस बीच कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश और बाढ़ से महाराष्ट्र में अब तक 89 लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश की आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर, पुणे जिला प्रशासन ने जिले के सभी पर्यटन स्थलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की।
अनुमंडल अधिकारी कीर्ति कुमार पुजारी ने बताया कि जिले के 26 गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बाढ़ में जलमग्न हो गई हैं। पिछले 3 दिन से जारी बारिश के चलते पैनगंगा नदी का पानी निचले इलाकों में भरने लगा है, जिसके बाद प्रशासन से एहतियात के तौर पर किनवट तहसील के 200 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ और किनवट के बीच सड़क पर पानी भर गया है, जिसके बाद इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नांदेड के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटांकर ने गोदावरी घाटी में भारी बारिश के मद्देनजर पड़ोसी राज्य तेलंगाना के निर्मल जिले के जिलाधिकारी से संपर्क किया है।