देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को भी कई जगह भारी बारिश होने से भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिनमें टिहरी जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड के निकट अवरुद्ध हो गया। टिहरी जिले में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में एक कार आ गई जिससे उसमें सवार एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
उधर, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड के नजदीक भूस्खलन होने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह परिहार ने बताया कि राजमार्ग से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है जबकि यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है।