मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में सबसे कम 4.4, अलवर में 6.6, श्रीगंगानगर में 7.1, फलौदी में 7.5, डबोक में 7.8, वनस्थली में 8, चित्तौड़गढ़ में 8.5, चुरु, बूंदी में 9, जोधपुर में 9.2, सीकर में 9.5 डिग्री, जैसलमेर में 9.8, जयपुर में 10, पिलानी में 10.3, अजमेर-कोटा में 10.8, बाड़मेर में 11.4 और बीकानेर में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
जयपुर, श्रीगंगानगर, कोटा, बूंदी, वनस्थली, पिलानी, अलवर, भरतपुर और अजमेर के आसपास क्षेत्रों में सुबह कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से कम दर्ज की गई। उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे की अजमेर-सियालदाह सवारी गाड़ी के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया और 22 सवारी गाड़ियां 1 से लेकर 21 घंटे तक विलंब से चल रही हैं।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार हावड़ा-श्रीगंगानगर 21 घंटे, सियालदाह-अजमेर 18 घंटे 25 मिनट, हावड़ा-जोधपुर-बीकानेर 14 घंटे 50 मिनट, न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर 14 घंटे 20 मिनट, कानपुर-भिवानी 11 घंटे 15 मिनट और अन्य सवारी गाड़ियां 8 घंटे 50 मिनट से 1 घंटे तक के विलंब से चल रही हैं।