उन्होंने बताया कि अगर कोई समाजसेवी संस्था इंदौर संभाग में किसी भी शासकीय अस्पताल परिसर में, यदि नि:शुल्क या सस्ती दर पर भोजनशाला चलाने के लिए आवेदन करती है, तो उसे तुरंत अनुमति दी जाएगी। इंदौर शहर के अन्य शासकीय अस्पताल परिसरों में भी, जहां पर मरीज भर्ती होते हैं, इस तरह की भोजनशाला खोले जाने का प्रयास किया जाएगा।
इस भोजनशाला को बनाने में नगर निगम, लायंस क्लब, एम.वाय. अस्पताल के अधीक्षक और एमजीएम कॉलेज के डीन का बहुत बड़ा योगदान रहा है। दुबे ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक अक्टूबर को एक वेबसाइट लांच की है, जिस पर कोई भी व्यक्ति शादी या अन्य समारोह में बचे हुए भोजन को दान कर सकता है।
इसके अलावा कोई भी व्यक्ति इसी वेबसाइट पर जाकर खजराना गणेश, रणजीत हनुमान और एमवाय परिसर स्थित नवीन भोजनशाला में अपने रिश्तेदारों के जन्मदिन, पुण्यतिथि और शादी की वर्षगांठ आदि के अवसर पर नि:शुल्क भोजन करा सकता है। (एजेंसी)