दो समूहों के बीच झगड़े में बीच-बचाव करने वाले एक फ्रांसीसी नागरिक को भी चोट आई है जबकि अहरौरा पुलिस स्टेशन प्रभारी प्रवीन सिंह ने बताया कि किसी विदेशी नागरिक पर कोई हमला नहीं हुआ है। इस बीच उप्र पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि फ्रांस के नागरिक पर कोई हमला नहीं हुआ है लेकिन भारतीयों के 2 समूहों के झगड़े में बीच-बचाव करने वाले एक फ्रांसीसी नागरिक को चोटें जरूर आई हैं।
उसके हाथ में चोट आई है। वाराणसी की एक महिला के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की और पिटाई भी की। बाद में महिला ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को महिला ने पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में कहा कि करीब 1 दर्जन लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की और उसकी पिटाई भी की। महिला ने अपने रिश्तेदारों के साथ भी मारपीट किए जाने की शिकायत की है। (भाषा)