पूर्व क्रिक्रेटर की बेटी को फोन पर अश्लील बातें करने वाला गिरफ्तार

रविवार, 7 जनवरी 2018 (21:28 IST)
मुम्बई। फोन पर एक पूर्व क्रिक्रेटर की 20 वर्षीय बेटी को कथित रुप से परेशान करने पर पश्चिम बंगाल के 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी देवकुमार मित्ती ने पिछले साल दिसंबर में उपनगरीय बांद्रा स्थित क्रिक्रेटर के निवास पर लैंडलाइन नंबर पर कई बार फोन किया।


जब क्रिक्रेटर का घरेलू सहायक फोन उठाता था, तब देवकुमार उससे कहता था कि वह युवती को अगवा कर लेगा और उससे शादी करेगा। अधिकारी के अनुसार आरोपी घरेलू सहायक से कहता था कि उसने क्रिक्रेटर की बेटी को टेलीविजन पर देखा है। वह उसके बारे में अश्लील बातें करता था।

कुछ दिन पहले ही प्राथमिकी जांच दर्ज की गई थी। क्रिक्रेटर के प्रबंधक ने पुलिस से संपर्क किया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पश्चिम बंगाल से कोई कॉल कर रहा है और फिर एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए भेजी गई। देवकुमार को मुम्बई लाया गया। उस पर भादसं की विभिन्न संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। मामले की जांच जारी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी