हैलाकांडी। असम के हैलाकांडी जिले में शनिवार को एक कुएं की सफाई के दौरान कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना अलगापुर राजस्व परिक्षेत्र के बकरीहावर पार्ट-1 में उस समय हुई जब मजदूर एक व्यक्ति के कुएं की सफाई करने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना अलगापुर राजस्व परिक्षेत्र के बकरीहावर पार्ट-1 में उस समय हुई जब मजदूर एक व्यक्ति के कुएं की सफाई करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, अचानक एक व्यक्ति गलती से कुएं में गिर गया। उसे बचाने की कोशिश में एक के बाद एक तीन और लोग उसमें गिर गए।
उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने शव बरामद कर लिए हैं। उन्होंने कहा, घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राशिद अहमद, नाजिम उद्दीन, अबू सुहेल और हसीब उद्दीन के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति की पहचान सोहिद अहमद के तौर पर हुई है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour