रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त डीटीसी बस सेवा

शनिवार, 5 अगस्त 2017 (07:34 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने घोषणा की है कि रक्षा बंधन के दिन उसकी बसों में महिला यात्री मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी।
 
डीटीसी ने एक बयान में बताया कि यह सेवा सात अगस्त को सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक दिल्ली और एनसीआर में सभी एसी और बिना एसी वाली बसों में उपलब्ध होगी।
 
त्योहार के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए डीटीसी ने सड़क पर अधिक से अधिक बस उतारने का भी निर्णय लिया है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें