युवती का आरोप है कि रात को जब वह कमरे मे अपने मंगेतर से बात कर रही थी कि उसी समय महुलिया निवासी परवेज, रिजवान,नूरुद्दीन, कमरुद्दीन अफसर जबरन दरवाजा खुलवाने लगे। उसने मंगेतर को कमरे में छिपा कर जब दरवाजा खोला तो आरोपी कमरे में घुसकर बलात्कार करने का प्रयास करने लगे। बहन की सास ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे मारपीट कर कमरे बंद कर दिया।