बैठक के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार की कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटर्स के साथ मीटिंग हुई है। मुख्यमंत्री की कंपनी से मीटिंग हुई है। अडानी कंपनी के सीईओ हिमाचल आए हैं। दोनो पार्टियों से चर्चा हुई, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। प्रबंधन ने रेट 10 रुपए से कम बताए हैं।
उधर अब अडानी समूह इससे भी कम 8.30 से 10 रुपए देने पर की बात कर रहा है। ट्रांसपोर्टरों कहना है कि यदि 6 महीने भी ट्रक खड़े करने पड़े तो वे उसके लिए भी तैयार हैं। अडानी जब तक मांगें नहीं मानते हैं, सीमेंट प्लांट नहीं चलने दिए जाएंगे।(वार्ता)