'गायत्री परिवार' मनाएगा पौधारोपण कर गुरुपूर्णिमा

बुधवार, 6 जुलाई 2016 (20:56 IST)
हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार ने आगामी 19 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर्व को अनोखे ढंग से मनाने का निर्णय लेते हुए अपने सभी स्वयंसेवी सदस्य से उस दिन कम से कम एक पौधा लगाने को कहा है, ताकि धरती को हरीतिमा भेंट की जा सके।
 
गायत्री परिवार के संगठन शांतिकुंज द्वारा बुधवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, दुनियाभर में फैले गायत्री परिवार के स्वयंसेवक गुरुपूर्णिमा पर पहले अपने संगठन के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और फिर धरती पर हरीतिमा की महत्ता को दर्शाते हुए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे।
 
विज्ञप्ति के अनुसार, उक्त आशय के निर्देश शांतिकुंज द्वारा सभी शाखाओं को जारी कर दिए गए हैं ताकि समय रहते सभी परिजनों तक इस विशेष पर्व को अनोखे ढंग से मनाने की जानकारी पहुंच सके।
 
डॉ. प्रणव पण्ड्या के नेतृत्व में चलने वाले गायत्री परिवार का हरिद्वार में मुख्यालय है और करीब 87 देशों में इसकी 4000 से ज्यादा शाखाएं हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें