बताया जा रहा है कि इस सूचना के सामने आने के बाद पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी। इस सूचना के सामने आने के बाद राजस्थान में भाजपा की नई सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। एक्स पर भी लोगों ने सरकार की जमकर खबर ली है। 'पेपर लीक भजन सरकार वीक' एक्स पर जमकर ट्रेंड हो रहा है। इस बीच, यह भी दावा किया जा रहा है कि सहायक प्राध्यापक, लाइब्रेरियन, पीटीआई परीक्षा में एक ही पुस्तक से कई प्रश्न पूछे गए हैं।
अंकुश गोचेर नामक व्यक्ति ने एक्स पर लिखा- एसआईटी बनाकर पुरानी परीक्षाओं के अपराधियों को पकड़ना आसान है मगर आगामी परीक्षाओं को को बचाने के लिए पूरा सिस्टम बदलना जरूरी था जो नहीं किया गया। मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि आगामी भर्ती परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर सिस्टम में सुधार करें फिर पेपर लीक रहित भर्ती करके न्याय करके।
भूप्रेमी राजेश ने लिखा- सिर्फ सरकार बदलती है बेरोजगारों, किसानों, गरीबों, वंचितों, दलितों, महिलाओं के हालात नहीं। कब आयेंगे इन लोगों के लिए अच्छे दिन?