कोरोना काल में लगी रोक हटने के बाद चंद्रकांत पहली बार 28 अगस्त समुद्र में मछलियां पकड़ने गया था। यह दिन उसके लिए बेहद लकी साबित हुआ। उसके जाल में 1 या 2 नहीं, पूरी 157 घोल मछलियां फंस गई। इन्हें सी गोल्ड भी कहा जाता है।
क्या है घोल मछली : घोल मछली का इस्तेमाल कई दवाईयों में किया जाता है। यह बेहद कीमती और पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें ओमेगा 3, आयोडीन, आयरन, मैग्नीशियम, सेलेनियम, डीएचए, ईपीए, फ्लोराइड आदि पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं। इस वजह से वह काफी महंगी होती है।