गीता प्रेस गोरखपुर मामला, नहीं निकला हल

गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (18:19 IST)
दुनिया में हिन्दू धर्म की गंगा बहाने वाली गीता प्रेस, गोरखपुर के संकट का हल अभी तक नहीं निकला है।  वेतन वृद्धि सहित अन्य मुद्दों पर प्रबंधन के साथ कर्मचारियों के बीच अभी कोई हल नहीं निकला है। खबरों के मुताबिक बीते माह 8  अगस्त से छपाई बंद है और कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है। 
खबरों के अनुसार इस बीच गीता प्रेस के गतिरोध को दूर करने के लिए मंगलवार को उप श्रमायुक्त के साथ बैठक हुई लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। खबरों के मुताबिक गीताप्रेस को महाराष्ट्र या गुजरात ले जाने की गीताप्रेस प्रबंधन की चेतावनी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। 
 
सूत्रों के अनुसार उप श्रमायुक्त के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान गीताप्रेस के प्रतिनिधि ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि यदि कर्मचारियों का आदोलन ऐसे ही चलता रहा तो गीताप्रेस को महाराष्ट्र या गुजरात ले जाना पड़ेगा। (एजेंसियां) 

वेबदुनिया पर पढ़ें