स के ली सेबल्स डी ओलोन से जारी खबर के मुताबिक, तेज हवाओं और 14 मीटर ऊंची लहरों ने भारतीय नौसेना के अभिलाष टॉमी के जहाज का मस्तूल पलट दिया। भारतीय नौसेना के कमांडर टॉमी इसमें घायल हो गए। अभिलाष टॉमी एकमात्र भारतीय हैं, जो गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे हैं। (भाषा)