भारतीय नौसेना के तीन नाविकों ने अपनी बहादुरी से 9 सितंबर को मुंबई के मरीन ड्राइव से समुद्र में गिरे युवक को बचाया। उसे सुरक्षित बाहर निकालने के बाद भारतीय नौसेना के नाविकों ने उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
नाविक समुद्री ड्राइव पर जा रहे थे जब उन्होंने देखा कि लोग भीड़ में इकट्ठा हैं। आकाश, धनंजय, और विश्वकर्मा नाम तीनों नाविकों देखा कि एक आदमी समुद्र में लगभग 150 मीटर डूब रहा है। तुरंत समुद्र में छलांग लगाई और उस आदमी को बचाया, सीपीआर को सौंप दिया।